भारतीय किसान यूनियन भानु हमारी उपलब्धियां
भारतीय किसान यूनियन भानु देश में तब से तैयार हुआ है जब से समय के साथ बारी-बारी से किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की मांग 2011 के मध्य से केंद्र सरकार के समक्ष रखी थी। जिसे 2019 में 50 प्रतिशत तक पूरा किया गया। एमएसपी बढ़ाने की किसानों की मांग को समय से पूरा किया गया। किसानों के गन्ना भुगतान की मांग पूरी कर दी गई है। देश की बंद नदियों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता को देखते हुए सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई के रूप में बनाने पर विशेष ध्यान दिया. वर्ष 2018 में सरकार ने किसानों की सिंचाई के लिए नलकूपों की बिजली काटने की मांग को पूरा किया। ताकि किसान समय पर खेती कर सकें। फिलहाल सरकार ने उ प्र के लिए मुफ्त बिजली की मांग को भी प्राथमिकता दी है. छोटी और बड़ी किसानों की 50% मांगों को सरकार के सामने सफलता मिली है. तथा राज्य एवं जिला स्तर पर किसानों की अन्य प्रकार की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन भानु एवं उनके कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखा तथा उन्हें मनवाने में पूर्णतः सफल रहे हैं।
8077477091, 9837182826