30 May, 2023
/
News
CM ज्ञापन

आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी से भेंट की और उत्तर प्रदेश के किसानों का बिजली फ्री के बावजूद बिल आने का मुद्दा उठाया और गन्ना किसानों का बकाया व बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल के मुआवजे व अन्य किसानों की समस्यायें रखीं, इस पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी ने कहा कि बिजली फ्री की प्रकिया विद्युत नियामक आयोग में चल रही है, हमने किसानों को जो वायदा किया था,उस पर हम आज भी कायम हैं, गन्ना किसानों का रिकार्ड भुगतान हमारी उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है और आपकी लिखित किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु पूरे 75 जिलों में हम स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी कर रहे हैं, आपका सम्मान सदैव हमारे लिए सर्वोपरि है, साथ ही माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें किसान आयोग व अन्य मांगों पर विस्तृत चर्चा भी की और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी ने आश्वासन दिया है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से हम वार्ता के माध्यम से ही आपकी समस्याओं का समाधान करायेंगे। साथ में उपस्थित रहे प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश, भारतीय किसान यूनियन भानू श्री ऋषि मिश्रा जी ने व प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन भानू चौधरी के पी सिंह ठैनुआं जी ने भी अपनी बात माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष रखी।
Rishi Mishra KP Singh Thainuan MYogiAdityanath
#bku_bhanu
Share This