18 Jul, 2022
/
News
भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर भानुप्रताप सिंह जी

भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर भानुप्रताप सिंह जी के नेतृत्व में लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ उनका प्रतिनिधि मंडल जिसमे राष्ट्रीय मुख्य महासचिव देशराजसिंह भगतजी फिरोजाबाद,राष्ट्रीय संयोजक देवेन्द्र कुमार त्यागी जी नोयडा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी एटा, राष्ट्रीय महासचिव सुनील सिंह चौहान बुलन्दशहर, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ रंग बहादुर सिंह चौहान कन्नौज, प्रमुख रूप से मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने लिखित पत्र में किसानों के मुद्दे पानी - बिजली की समस्याओं से अवगत करवाया व पुन्हैरा थाना जलेसर .में एस. एच.ओ के षडयन्त्र से दिनदहाड़े हत्या पुलिस अधीक्षक का 24 घन्टे के बाद घटना स्थल पर पहुंचना झिनबार थाना निधौली एटा में फर्जी तरीके से ठाकुरों को मुकदमे में फसाना मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखना,पूंठरी कलां थाना अहमदगढ बुलन्दशहर में एक्स कैप्टन के परिवार एवंम ठाकुरों पर जबरन मुकद्दमा भानू के कार्यकर्ताओं पर थाना अध्यक्ष अहमदगढ के द्रारा फर्जी मुकदमा व पदाधिकारीयों के साथ अभ्रदता करने की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से की माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और भानू के सभी पदाधिकारीयों के सम्मान का पूर्ण आश्वाशन दिया और इसके अलावा आगरा से चलकर फरिहा मुस्तफाबाद जसराना घिरोर होकर मैनपुरी के लिए रोडवेज बस के लिए एम डी लखनऊ को भी निर्देशित किया,।
Share This